Haridwar: मनसा देवी मंदिर में करंट फैलने की अफवाह, मची भगदड़, 6 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Haridwar: हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 34 से ज्यादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

करंट फैलने की अफवाह से मची भगदड़

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए।

वहीं प्रशासन का कहना है कि मंदिर के मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया ।

पीएम मोदी ने जताया दुख

मनसा देवी हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने एक्स पर लिखा, ‘हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं।पीएम ने कहा कि अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।

सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

मुआवजे का ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश 

वहीं सीएम धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं।