Haridwar: रुड़की के लंढौरा क्षेत्र से आज सुबह एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने स्कूल खुलते ही उसके कमरों पर ताले जड़ दिए, जिससे बच्चे बाहर ही खड़े रह गए।
“साहब के आदेश” पर आए हैं, क्योंकि स्कूल का किराया कई महीनों से बाकी है,#roorkee…लंढौरा के मेन बाजार स्थित विद्यांचल स्कूल खुलते ही कमरों पर जड़ दिए ताले , छोटे बच्चों को किया सड़क पर खड़ा। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद, इस पूर्व विधायक पर लगा आरोप
#haridwar pic.twitter.com/lfsk2oqBjA— bitv uttarakhand (@BitvUttara59630) October 29, 2025
घटना लंढौरा के मेन बाजार स्थित विद्यांचल एकेडमी की है, जो पिछले एक दशक से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल खुलने से पहले कुछ लोग स्कूल के बाहर मौजूद थे। जैसे ही स्कूल के दरवाजे खुले, उन्होंने अपने साथ लाए ताले स्कूल के सभी कमरों में जड़ दिए। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी मौजूदगी में ताले तोड़कर बच्चों को अंदर प्रवेश दिया गया।
स्कूल के प्रबंधक दिनेश ठाकुर ने बताया कि ताला लगाने वाले लोगों का कहना था कि वे “साहब के आदेश” पर आए हैं, क्योंकि स्कूल का किराया कई महीनों से बाकी है। हालांकि प्रबंधक ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि स्कूल पर किसी तरह का किराया बकाया नहीं है। बताया कि ताला लगाने वाले लोग खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के आदमी होने का दावा कर रहे थे।
वहीं घटना की पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
