Haridwar Stampede: मनसा देवी भगदड़ के घायलों से मिले सीएम धामी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सुबह-सुबह भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 8 श्रद्धालुओं के मरने की खबर आ रही है। वहीं सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।


Haridwar: मनसादेवी मंदिर क्षेत्र में रविवार को भगदड़ की घटना के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

मनसा देवी ट्रस्ट भी देगा मुआवजा

इस दौरान मुख्यमंत्री से मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की। मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपए मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा भी प्रदान किए जाएंगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

मनसा देवी हादसे पर सरकार की आर्थिक मदद

धामी सरकार मनसा देवी हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50- 50 हजार रुपये की मदद देगी। वहीं सीएम धामी ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है।

मनसा देवी हादसे में हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से हेल्‍पलाइन नंबर जारी हुआ है। किसी भी सहायता के लिए लोग 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें 👉:Haridwar: मनसा देवी मंदिर में करंट फैलने की अफवाह, मची भगदड़, 6 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख