हरिद्वार हर की पौड़ी के पास रविवार को यूपी की मुरादाबाद डिपो की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस अचानक अनियंत्रित होकर दिल्ली नेशनल हाईवे फ्लाईओवर से नीचे गिर गई ।
जिसके नीचे एक कार भी चपेट में आ गई । इस दौरान बस में कई यात्री सवार थे।
घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। मुरादाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार आई थी। इसी बीच बस अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद हाईवे की सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए बस पलटकर दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के एंट्री गेट पर नीचे गिर गई।
ये भी पढ़ें 👉:UKPSC PCS EXAM: उत्तराखंड के 405 केंद्रों पर हुई पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा, 1.41 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल
पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 35 से 40 सवारियां बैठी थीं। जिसमें 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। बस को बाहर निकलवाया जा रहा है।