रिपोर्ट -सोनू उनियाल
चमोली। श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब जी के कपाट बन्द होने के अब महज दो दिन शेष हैं। 11 अक्टूबर को धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
इस बीच हेमकुंड साहिब जी की शीतकाल हेतु कपाट बंद की तैयारियों को लेकर गोविंद घाट गुरद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह और श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा भी यात्रा बेसकैंप गोविंदघाट में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।