किसान इंटर कॉलेज में गृह परीक्षा के दौरान कक्षा 11 का छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा, चेकिंग के दौरान उसके पास से तमंचा मिलने पर हड़कंप मच गया। शिक्षक के सूचना देने पर पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड के विद्यालयों में चल रही गृह परीक्षाओं में शनिवार को कवि इंटर कॉलेज लक्सर में कक्षा 11 के कला वर्ग में समाजशास्त्र की परीक्षा थी । इस दौरान विद्यालय में नकल रोकने के लिए गठित अतिरिक्त सचल मैं शामिल शिक्षक प्रमोद कुमार गोविंद अनुज पांडे और कृष्ण चंद शेखर विद्यालय के कक्ष संख्या 32 में पहुंचे।
छात्र के पास से तमंचा बरामद
तलाशी के दौरान एक छात्र के पास से तमंचा बरामद हुआ प्रधानाचार्य के सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस छात्र को तमंचे सहित कोतवाली लेकर पहुंची । पुलिस के सूचना देने पर उसके परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। कॉलेज के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार की ओर से मामले में तहरीर दी गई ।
ये भी पढ़ें 👉:Doiwala : लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए भीषण हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, डंपर ने कार को कुचला, दो की मौत
एसपी देहात शेखर चंद जुयाल ने बताया कि छात्र नाबालिक है मामला दर्ज करने के बाद छात्र को परिजनों के सपुर्द कर दिया है।