“मेरा बापू कहां गया..गांधी प्रतिमा स्थल पर शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक दूजे के गले मिल मनाया मातम, VIDEO वायरल

शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा। ट्रक हादसे में गांधी प्रतिमा टूटने के बाद एक दूजे से गले मिल मनाते रहे बापू के न होने का गम। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। 


यूपी के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो नशे में धुत शराबी महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा को देखकर ऐसा रोए कि देखने वाले भी हैरान रह गए।

शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल, तिर्वा स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एक ट्रक हादसे के कारण महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात का गम मनाने के लिए दो शराबी मौके पर पहुंचे और वहीं बैठकर मातम मनाने लगे। दोनों शराबियों का एक दूजे से गले मिल रोते वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखिए VIDEO …

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों मलबे के पास बैठकर बुरी तरह रो रहे हैं और लगातार यह कह रहे हैं कि, “मेरा बापू कहां गया? मेरा गांधी कहां है?”

इस दौरान नशे में धुत एक शराबी दूसरे के सिर पर मिट्टी डाल देता है, तो कभी दोनों गले मिलकर जोर-जोर से रोने लगते हैं। इतना ही नहीं वे सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों को पकड़कर भी रोने लगे, मानो गांधी जी सच में उनसे बिछड़ गए हों। यह पूरा दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसते नजर आए।

ये भी पढ़ें 👉:इंस्टाग्राम पर मिले प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की माता, 16 साल पहले हुई थी लव मैरिज

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शराबियों को थाने ले गई। हालांकि, कोई गंभीर अपराध न होने के कारण बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।