IAS Anand Bardhan: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने आनंद बर्द्धन

IAS Anand Bardhan: उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।


UTTARAKHAND NEW CHIEF SECRETARY: IAS आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। वो 31 मार्च को वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।

 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं आनंद वर्धन

बता दें कि, बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। अभी वो शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

 31 मार्च को रिटायर हो रही हैं राधा रतूड़ी

उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव पद पर दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था। रिटायमेंट से पहले ही राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन कर चुकी हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को अप्रैल महीने तक हर हाल में मुख्य सूचना आयुक्त पद पर किसी की नियुक्ति करना बेहद जरूरी है।

धामी सरकार ने जारी किया आदेश

धामी सरकार ने सीनियर आईएएस आनंद वर्धन को मुख्य सचिव बनाने जाने को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें लिखा है, ‘शासन द्वारा कार्यहित में आपको (आईएएस आनंद वर्धन) दिनांक एक अप्रैल, 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है. कृपया तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें.