IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, इन 4 जिलों के डीएम बदले, देखिए पूरी लिस्ट 

IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुये हैं। जिसमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। वहीं कई बड़े अफसरों के कामकाज में भी बदलाव हुआ है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं ।

4 जिलों के डीएम बदले

प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है।  मनीष कुमार को चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है। स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है। वहीं पौड़ी के डीएम की जिम्मेदारी देख रहे आशीष कुमार को यूकाडा का जिम्मेदारी दी गई है।

कई बड़े अफसरों के कामकाज में भी बदलाव 

मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारी और पीसीएस अधिकारियों तक की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है। पिछले लंबे समय से जलागम देख रहे मुख्य सचिव आनंद वर्धन से अब यह जिम्मेदारी हट गई है। इसी तरह कई सालों से पर्यटन की जिम्मेदारी देख रहे सचिन कुर्वे को भी अब हटा दिया गया है। उनकी जगह धीराज सिंह को बुलाया गया है। वह अब तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे।

ये भी पढ़ें 👉:Dehradun: 3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस में हिस्‍सा लेंगी, अपने जन्मदिन पर प्रदेश को देंगी बड़ी सौगात

वहीं पंकज पांडे से श्रम विभाग हटाया गया है। दिलीप जावलकर से सहकारिता की जिम्मेदारी वापस ली गई है। इसी तरह आर राजेश कुमार से भी सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। पिछले लंबे समय से किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे युगल किशोर पंत को अब सिंचाई जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है। सोनिका से निबंधक सहकारिता के साथ-साथ यूकाडा की जिम्मेदारी वापस ली गई है।

देखिए IAS की लिस्ट

देखिए PCS की लिस्ट