जानिए काैन हैं पूर्व IAS सुशील कुमार, जिन्हें मिली उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी 

Uttarakhand Election Commissioner: पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को उत्तराखंड का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। वह बीते साल गढ़वाल आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे।

शासन ने जारी किया आदेश

राज्य निर्वाचन आयुक्त(पंचायतराज और स्थानीय निकाय) का पद बीते आठ माह से खाली था। धामी सरकार ने राज्य में पंचायत और निकाय चुनाव को देखते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी है। गुरुवार को इसका आदेश जारी हो गया है। वहीं सुशील कुमार ने आयोग कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

 काैन हैं सुशील कुमार

आयुक्त सुशील कुमार उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और आईपी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमबीए किया है। राज्य सिविल सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय सेना में इंजीनियर्स कोर में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में भी काम किया है।

इन महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके है सेवाएं 

इससे पहले आयुक्त सुशील कुमार उत्तराखंड मे कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त, देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें उत्तराखंड के श्रम आयुक्त और गन्ना आयुक्त के रूप में विभिन्न लाइन विभागों के कार्यकाल का भी अनुभव है।

ये भी पढ़ें 👉:पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित, ट्रांसफर की धनराशि

उन्होंने सरकार में राजस्व विभाग के सचिव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य किया है।