रिपोर्ट -सोनू उनियाल
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो रही है। इसी बीच भारत-चीन सीमा पर भारी बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। वहां की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं भी चल रही हैं। जिससे मौसम ठंडा हो गया है। लोग घरों में दुबक कर बैठ गए हैं। चारों तरफ बर्फ से ढंके पर्वत बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। भारत-चीन सीमा से सटे कुछ इलाकों में बीआरओ के जवान डबल लाइन सड़क बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में बर्फबारी होने से उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसके चलते शासन-प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। भारी बारिश की वजह से नदी-नाले भी उफान पर हैं।
पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी ने मौसम को ठंडा कर दिया है। साथ ही कई जगहों पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 36 घंटों तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी रहेगा।