ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से सड़क की गुहार लगा रहे हैं पर शासन और प्रशासन द्वारा उनको निरंतर अनसुना किया गया जिसके चलते अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। सीमा पर बसने वाले ग्राम सभा लाता के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ग्राम सभा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से नहीं बन सका है , निरंतर शासन और प्रशासन स्तर से बातचीत व पत्राचार के बावजूद कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो सकी, जिसके चलते अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी सड़क बनाकर तैयार नहीं की गई तो वह आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: अब गैरसैंण में ट्रैफिक जाम के झाम से मिलेगी निजात, जल्द बनेगी मल्टीस्टोरी वाहन पार्किंग
ग्रामीणों ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिया है और कहा गया है कि ग्राम सभा लाता आने वाले लोकसभा चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेगी।
ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से सड़क की गुहार लगा रहे हैं पर शासन और प्रशासन द्वारा उनको निरंतर अनसुना किया गया जिसके चलते अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।