तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ,
एक बार फिर निडर और निसंकोच होकर दौड़ रहा जोशीमठ- किशोर पवार
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ स्थित रविग्राम मैदान में रविवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ युवा खेल विकास समिति के तत्वावधान में हो गया है। यह खेल प्रतियोगिताएं बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्पन्न होंगी। इन तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान बेबी शो, टेबल टेनिस, 200 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, गोला फेक, लॉन्ग जंप, कबड्डी, शतरंज, कुर्सी दौड़, रस्सा कसी, क्रॉस कंट्री और वॉलीबॉल जैसे कई खेल खेले जाएंगे प्रतियोगिताओं में 3 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चे और महिला पुरुष प्रतिभाग कर सकेंगे।
रविवार को हुए इन खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के दौरान ओलंपियन मनीष रावत, कवियत्री शशि देवली, राष्ट्रीय इसकी कोच अजय भट्ट, सोमेश पवार, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवार पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार के साथ तमाम अतिथियों ने शिरकत की। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गीत गाकर और लोक नृत्य रम्माण की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और युवाओं के मन में खेलों के प्रति ऊर्जा भरना है। कहा कि युवा खेलों के प्रति आकर्षित रहे इसलिए इस प्रकार के आयोजन होना आवश्यक है।
आज सुरक्षित होकर दौड़ रहा जोशीमठ
जोशीमठ में आयोजित हो रही इन खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर पहुंचे बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवार ने कहा कि आज जोशीमठ एक बार फिर निडर और निसंकोच होकर दौड़ रहा है। भगवान नरसिंह और मानव दुर्गा की कृपा से जोशीमठ अब पूरी तरह से सुरक्षित है और यह खेल दिवस जोशीमठ में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आया है।