IND vs AUS: टीम इंडिया ने सुपर-8 में लगाई जीत की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Australia, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।


IND vs AUS T20 World Cup 2024:  भारत ने सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मे मिली हार का बदला ले लिया। भारत सुपर 8 के ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। उसका मुकाबला 27 जून को अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा।

रोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह चमके

भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आया थ। हालांकि विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन भारत के लिए बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल किया। हिटमैन ने सिर्फ 41 गेंद में 92 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 31 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाकर। हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। अर्शदीप ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं कप्तान मिशेल मार्श ने 37 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें 👉:Tehri Accident: खण्ड विकास अधिकारी की कार ने 5 को रौंदा, 3 की मौत, 2 घायल

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंद पर 76 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाई। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शतक लगाकर भारत का सपना तोड़ा था। वह इस बार वैसा कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान मिचेल मार्श ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।