IND vs BAN T20 World Cup: भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से रौंदा, सुपर-8 में दर्ज की दूसरी जीत, सेमीफाइनल की ओर बढ़ी

IND vs BAN, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है। सुपर-8 में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच गई है।


IND vs BAN T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से हराया। इस हार के साथ बांग्लादेश टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

सुपर-8 में टीम इंडिया की दूसरी जीत

यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित स विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया। टीम का सामना अब 24 जून को इस चरण के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी झटका। हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेअयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।

हार्दिक ने 27 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

टीम का सामना अब 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा

भारतीय टीम ग्रुप एक में लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है और उसने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है। इस विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक अजेय है। भारत मौजूदा विश्व कप में खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं। टीम इंडिया सुपर 8 के अपने तीसरे और आखिरी मैच में 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दबदबा

टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है। मगर बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को इकलौती जीत नवंबर 2019 में मिली थी।