IND vs PAK Final: 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया एशिया कप पर 8 बार कब्जा कर चुकी है जबकि पाकिस्तान ने दो बार खिताब अपने नाम किया है।
India vs Pakistan Asia cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत-पाक (Asia Cup Final IND vs PAK) के बीच 28 सितंबर यानि रविवार को होने को जा रहा है। 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह महामुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप पर 8 बार कब्जा कर चुकी है जबकि पाकिस्तान ने दो बार खिताब अपने नाम किया है।
बरेली में जुमे की नमाज पर बवाल, अराजक तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, किया पथराव, पुलिस ने लाठी चार्ज कर संभाला मोर्चा #Bareilly #ILoveMuhammad #jumanamaz #PoliceAction #viralvideo #news pic.twitter.com/qSIrZwI6jw
— bitv uttarakhand (@BitvUttara59630) September 26, 2025
भारत और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई
भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि साल 1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया। उसके बाद एशिया कप के अब तक 17 सीजन हुए। 1984 से लेकर 2025 के बीच 41 सालों का फासला है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि भारत-पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
यहां सबसे बड़ा ट्विस्ट
भारत ने इस टूर्नामेंट का 8 बार फाइनल जीता है। इनमें साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 शामिल है। 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट था।
पाकिस्तान केवल दो बार साल 2000, 2012 और में यह कप जीता है, लेकिन यहां सबसे बड़ा ट्विस्ट यही है कि दोनों ही देश कभी भी एक दूसरे के सामने फाइनल में नहीं आए हैं।
श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट को 6 बार 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 में जीता है। 2022 का एशिया कप अभी की तरह टी20 फॉर्मेट रहा है।
पाकिस्तान-भारत इतनी बार एशिया कप के रनर-अप
भारतीय टीम एशिया कप जीतने के मामले में सबसे अग्रणी हैं। वहीं वो 3 बार रनर-अप भी रहा है। हालांकि भारतीय टीम को 1997, 2004, 2008 फाइनल में हार भी मिली। तीनों ही बार उसे फाइनल में श्रीलंका ने चित किया। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत जब एशिया कप के फाइनल में खेलेगा, तो यह उसका 12वां एशिया कप फाइनल होगा। वहीं पाकिस्तान 1986, 2014, 2022 (टी20 फॉर्मेट) का रनर-अप रहा है।
2022 में खेला था पाकिस्तान ने आखिरी बार फाइनल
पाकिस्तान ने आखिरी बार 2022 में एशिया कप का फाइनल खेला था। उस संस्करण में पाकिस्तानी टीम उपविजेता रही थी। दूसरी ओर, भारत ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।
1986 में एशिया कप भारत नहीं खेला था
बता दें कि भारत ने 1986 का एशिया कप नहीं खेला था क्योंकि उस समय श्रीलंका के साथ क्रिकेट संबंध अच्छे नहीं थे। पाकिस्तान ने भी 1990-91 का टूर्नामेंट भारत के साथ राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से बॉयकॉट किया था। इसी कारण 1993 का एशिया कप भी रद्द हो गया था। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने बाद में तय किया कि 2009 से टूर्नामेंट हर दो साल में एक बार खेला जाएगा। ICC ने यह भी तय किया कि एशिया कप में खेले गए सभी मैचों को आधिकारिक वनडे मैच माना जाएगा।