IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।
भारत तीसरी बार बना विश्व विजेता
भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भी बन गया है। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की, फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी। अब 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियनों का चैंपियन बना है।
न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला लिया
भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारत को मात दी थी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 12 साल का सूखा खत्म कर दिया है।
रोहित की सेना ने किया कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। कुलदीप और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत में श्रेयस, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की जुझारू पारियों ने भी बड़ा योगदान दिया।
रोहित की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब
इसी के साथ रोहित ने भी एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 जीता था। रोहित से पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
रोहित और विराट दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये खिताब बहुत खास था। ये दोनों ही खिलाड़ी 2013 की उस टीम का हिस्सा थे, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फिर दोनों उस टीम का भी हिस्सा थे, जब 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था । अब तीसरी बार रोहित और विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर से टीम इंडिया और अपना नाम लिखवा लिया है।
चैंपियन बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बोले-
रोहित शर्मा ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। चैंपियन बनने का अहसास सुखद है। अटैकिंग क्रिकेट खेलने पर मुझे टीम से बहुत सपोर्ट मिला। मैंने अपने करियर में डिफरेंट तरीके से क्रिकेट खेला, लेकिन अब अटैकिंग क्रिकेट खेलकर भी खुश हूं। टीम की बैटिंग में गहराई है, यही चीज मुझे अटैकिंग बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी देती है।
देश में जश्न, दुनिया भर से मिल रही जीत की बधाई
भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं दुनिया भर से भारत को जीत की बधाई मिलने का सिलसिला भी जारी है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने टीम को बधाई दी है। वहीं, उत्तराखंड सीएम धामी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी टीम को जीत की बधाई दी।