India Pak Ceasefire: पाकिस्तान ने टेके घुटने, अपनी शर्तों पर राजी हुआ भारत, सिंधु जल संधि पर रहेगी रोक

India Pak Ceasefire: पाकिस्तान की ओर से घुटने टेके जाने के बाद भारत ने संघर्ष विराम का ऐलान किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि संघर्ष विराम के लिए भारत अपनी शर्तों पर तैयार हुआ है। सिंधु जल संधि का निलंबन जारी रहेगा।


Indus Water Treaty Suspension: अमेरिका की पहल पर भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सैन्य संघर्ष विराम (India Pakistan Ceasefire) पर सहमति जताई है, लेकिन इस समझौते का पाकिस्तान में जल संकट (Water Crisis Pakistan) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दावा किया है  युद्ध विराम की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है। संघर्ष विराम का आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था।

सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी

भारत की ओर से ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor) की बागडोर संभालने वाली भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि सिंधु जल संधि का निलंबन (Indus Water Treaty Suspension) अप्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने अभी केवल “पहले गोली नहीं चलाने” पर सहमति जताई है। इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान की पानी की आपूर्ति पर कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, और यह समस्या निरंतर बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें 👉:India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच खत्म हुआ युद्ध, इस दिन फिर बात करेंगे दोनों देश

पहलगाम हमले के बाद भारत की पहली जवाबी कार्रवाई

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने सबसे पहली जवाबी कार्रवाई सिंधु जल संधि को निलंबित कर की थी। दोनों देशों के बीच चार युद्धों और दशकों से जारी सीमा पार आतंकवाद के बावजूद इस संधि को बरकरार रखा गया था।

ये भी पढ़ें 👉:INDIA PAK CEASEFIRE: सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के झूठ किए बेनकाब, दुनिया के सामने दिखाया असली चेहरा

सिंधु नदी के जल पर पाकिस्तान की 70 फीसदी कृषि निर्भर करती है। कई शहरों के लिए पेयजल की आपूर्ति भी इस नदी से की जाती है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।