Ind vs Aus: कंगारुओं को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, 2023 का बदला हुआ पूरा, कोहली रहे जीत के हीरो

India vs Australia Semi-Final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया। सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।


ICC Champions Trophy 2025: भारत टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची गई है। दुबई में खेले गए सेमीफाइनल में रोहित सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर शान से फाइनल में जगह बनाई। भारतीय की जीत में विराट कोहली का अहम रोल रहा, जिन्होंने 84 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

भारतीय टीम ने लिया 2023 का बदला 

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। यह लगातार तीसरी बार है जब भारत सीमित ओवर प्रारूप के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहा है। भारत ने इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भी पहुंचने में सफल रहा है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉:महाकुंभ 2025: तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज लेकिन भीड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड क्यों नहीं बना?

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 73 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा की झोली में 2-2 विकेट आए। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के नाम भी 1-1 विकेट रहा।

कोहली फिर बने चेज मास्टर

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली एक बार फिर चेज मास्टर साबित हुए और उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाए जिसकी मदद से भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीता। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।