India Squad for World Cup 2023: टीम का ऐलान, ये 6 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप

India Squad for World Cup 2023:   विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।  युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल और ईशान किशन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

 विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा 

 विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की सरजमीं पर होना है। यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। इस बार  विश्व कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ये है विश्व कप के लिए इंडिया टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

बता दें कि भारत की तरफ से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर पहली बार  विश्व कप खेलेंगे।