भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में जीता गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एशियाई खेलों में यह भारत का दूसरा स्वर्ण है।


भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी। छोटा लक्ष्य होने की वजह से एक वक्त लग रहा था कि श्रीलंका उलटफेर करने में कामयाब रहेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना बॉलिंग का उसके पास कोई जवाब नहीं था। तितास साधु ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 और स्मृति मंधाना ने 46 रनों की अहम पारी खेली।

जेमिमा और स्मृति ने खेली अहम पारियां

इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर बात की जाए तो उसमें जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जेमिमा ने इस मैच में 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। वहीं स्मृति मंधाना 45 गेंदों में 46 रन बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में प्रबोधनी, सुंगधिका कुमारी और राणावीरा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Asian Games 2023 Live Updates: India Medals Tally and Winners List From Shooting To Women's Cricket and Rowing

पदकों की कुल संख्या 11 पहुंची

बता दें कि  एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने देश को पांच पदक दिलाए। दूसरे दिन शूटिंग टीम ने भारत को पहला और महिला क्रिकेट टीम ने दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। भारत के पदकों की कुल संख्या 11 हो चुकी है।