International Youth Day 2023: विश्व स्तर पर युवाओं को पहचान दिलाने का उत्सव

International Youth Day 2023: किसी भी देश के लिए युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होती है। विकसित और विकासशील दोनों देशों में युवाओं के सामने मानसिक और सामाजिक कठिनाइयां होने की अधिक संभावना होती है। इसलिए युवाओं को जागरूक और विभिन्न चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि युवा दिवस युवाओं की आवाज,कार्यों और उनकी सार्थक पहल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का भी एक मौका है।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का इतिहास

1998 में विश्व सम्मेलन में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का सुझाव दिया गया था। सम्मेलन में शामिल हुए मंत्रियों ने युवाओं के लिए समर्पित एक दिन का प्रस्ताव रखा था। इसके अगले साल 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के प्रस्ताव को अपनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र सभा ने 17 दिसंबर 1999 को यह दिन सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था।  लेकिन इसे 12 अगस्त साल 2000 से मनाया जाने लगा।

 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा दिवस मनाने की शुरुआत करने का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और राजनीति के मुद्दों पर युवाओं की भागीदारी और उनकी भूमिका पर चर्चा करना है। युवाओं को समाज के कई मुद्दों पर आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है।

कैसे मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 

संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस की एक थीम निर्धारित करता है। थीम के मुताबिक दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन होता है। दुनियाभर के युवाओं को कई मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने का मौका मिलता है। युवाओं की समस्याएं जानने के साथ ही उनके सुधार का प्रयास किया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम

इस साल अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 की थीम है ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’ (Green Skills for Youth: Towards a Sustainable World)। यह थीम अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और क्षमताओं वाले युवाओं के महत्व पर केंद्रित है।