IPL 2025 Suspended: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया।
IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें 👉:Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर जारी, पाक को मुंहतोड़ जवाब, सांबा में सात आतंकी ढेर, भारतीय सेना ने जारी किया वीडियो
🚨 News 🚨
The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
16 मुकाबले थे शेष, नई तारीखों की जल्द घोषणा
बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।’ आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। जिसमें खिताबी मुकाबले सहित 12 लीग मैच और चार नॉकआउट मैच शामिल है।
आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब हालात सामान्य होने पर नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। तब तक दर्शकों को टूर्नामेंट के बाकी मैचों का इंतजार करना होगा।