Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। बारामूला क्षेत्र में कोटद्वार के राइफलमैन सूरज सिंह नेगी देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है।
साल 2021 में हुए थे गोरखा रेजिमेंट में भर्ती
बता दें कि 25 वर्षीय सूरज साल 2021 में सेना की गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी और वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे। सितंबर माह में ही छुट्टी के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे।
ये भी पढ़ें 👉 Uttarakhand के 1983 राजस्व गांव में अब रेगुलर पुलिस संभालेगी कानून व्यवस्था, धामी सरकार का ऐतिहासिक कदम
सूरज की बटालियन रुड़की स्थानांतरित होनी थी, लेकिन इस बीच सीमा क्षेत्र में क्राॅस फायरिंग में वह शहीद हो गए। इसकी खबर मिलते ही उनका परिवार गहरे सदमे में हैं।
परिजनों के अनुसार सूरज सिंह का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से रविवार तड़के कोटद्वार के कौड़िया कैंप में पहुंचेगा। जहां अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को उनके लालपुर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में माँ भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र, राइफलमैन सूरज सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 4, 2025
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राइफलमैन सूरज सिंह नेगी की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि !