Jhanda Mela: ऐतिहासिक श्रीझंडे जी के आरोहण में उमड़ा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंजा दरबार साहिब

Jhanda Mela: देहरादून में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी के आरोहण के साथ ही बुधवार से झंडे मेले के शुभारंभ हो गया। यहां आस्था का सैलाब उमड़ा है। जयकारों से दरबार साहिब गूंज उठा। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो गया है।

परंपरा के अनुसार इस बार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को बदला गया। श्री दरबार साहिब में सुबह सात बजे से श्री झंडे जी के आरोहण की प्रकिया शुरू हुई। यहां पहले श्री झंडे जी को उतारा गया। इसके बाद दोपहर में दो बजे से श्रीमहंत की अगुवाई में आरोहण हुआ। इसके लिए दून में संगत भक्ति में डूबी रही।

दरबार साहिब परिसर में मशीन से बरसाए फूल

दरबार साहिब परिसर में मशीन के माध्यम से भी संगत पर पुष्पवर्षा हुई। झंडेजी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अंत तक अलग-अलग समय पर फूल बरसाए गए। इसके अलावा भी फूलों से भरी टोकरियों से भी श्रद्धालुओं पर जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा होती ही लोग गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठा।

बाज ने की झंडेजी की परिक्रमा

हर वर्ष की तरह इस बार भी एक बाज ने झंडेजी व दरबार साहिब की परिक्रमा की। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर गुरु महाराज के जयकारे लगाए। झंडेजी के आरोहण के दौरान बाज की इस उपस्थिति को श्री गुरु राम राय महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति माना जाता है।

इंटरनेट मीडिया से भी देखा सजीव प्रसारण

झंडेजी के आरोहण के सजीव प्रसारण के लिए श्री दरबार साहिब, श्रीझंडा जी मेला आयोजन समिति ने परिसर में पांच बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की थी। जो किसी कारणवश आयोजन स्थल तक नहीं जा सके, उन्होंने दरबार साहिब के जारी किए स्कैन कोड, फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा। वहीं, दरबार साहिब में ड्रोन कैमरे से कवरेज की गई।

सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि हर साल श्री गुरु राम राय जी के जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला दून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला मानवता और विश्वास से ओतप्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। इसके साथ ही यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ आपसी प्रेम एवं सौहार्द का भी प्रतीक है। श्री गुरु राम राय महाराज की शिक्षाएं और उनके संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं।

ये भी पढ़ें 👉:सिमली: मां चंडिका देवी के समुद्र मंथन में दिखा आस्था-विश्वास का अनूठा संगम

वहीं दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने देश व प्रदेशवासियों को झंडा महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रेम, सद्भावना, अमन-चैन,भाईचारा का संदेश देने वाला मेला है। झंडेजी के समक्ष शीश नवाने से हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। यही वजह है दूनवासी के अलावा संगत की झंडेजी के प्रति आस्था बढ़ रही है। उन्होंने मेले में आई संगतों पर श्री गुरु राम राय जी महाराज की कृपा सदैव बनी रहने की कामना की। श्री झंडा जी मेला आयोजन समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, प्रशासन का आभार जताया।