Jitendra suicide case: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र आत्महत्या के मामले में दुख जताया है। उन्होंने परिजनों से फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। इसके साथ ही सीएम धामी ने परिजनों को आश्वासन दिलाया है कि कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। मुख्यमंत्री धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत की। शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
सीएम धामी ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
सीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए।
बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी ने 21 अगस्त को अपनी कार में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली और उनके सहयोगियों पर जमीन विवाद के चलते उत्पीड़न और ठगी का आरोप लगाया था। सुसाइड से पहले सामने आए वीडियो में जितेंद्र ने दावा किया कि हिमांशु चमोली ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और उनसे पैसे ठगने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें 👉:पौड़ी में युवक ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, भाजपा नेता समेत पांच पर मुकदमा
वहीं जितेंद्र की आत्महत्या के बाद पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देहरादून से हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया लिया। इन लोगों पर जितेंद्र द्वारा लगाए गए ठगी और उत्पीड़न के आरोपों की जांच की जा रही है।
