J&k: लश्कर से जुड़े थे बारामूला मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी, पाक से था कनेक्शन

Handipora-Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी पाकिस्तानी थे और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे।


रिपोर्ट -रईस ख़ान

भारतीय सेना के ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ से जुड़े हुए थे। एनकाउंटर में ढेर हुआ एक आतंकी 2020 से ही घाटी में एक्टिव था।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को सोपोर के रफियाबाद इलाके में कुछ आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में जानकारी थी। 19 जून को हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस से विशेष जानकारी मिली कि हांदीपुरा गांव के एक घर में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस सूचना के बाद, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी कर दी।

लश्कर से जुड़े थे आतंकी

दीपक मोहन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घरों में मौजूद नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकी  उस्मान और उमर पाकिस्तान से थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

उस्मान 2020 से था कश्मीर में सक्रिय 

उन्होंने कहा, आतंकी उस्मान साल 2020 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। सभी ऑपरेशनों में हमें कश्मीर के लोगों का समर्थन मिला है।

ये भी पढ़ें 👉:J&k: हंदवाड़ा में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार, टारगेट किलिंग का मिला था काम

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।