स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पालिका परिषद देवप्रयाग में संयुक्त रूप से श्रमदान, स्वच्छता अभियान चलाया गया। संगम तट पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, और संगम तट, वार्ड नंबर 1 धर्मपुर के नीचे एनएच 58 पर सफाई अभियान चलाया गया,
उसके बाद नगर में संगम तट से बीच बाजार दीनदयाल पार्क, बस स्टैंड तक जन जागरूकता रैली निकाली गई, श्रमदान, स्वच्छता अभियान करने वालों में नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ शैलेंद्र नारायण कोटियाल, ईओ रघुवीर राय, मनीष भट्ट, अनूप कुमार, कृति कुकरेती, मदन रावत, विधि कर्नाटक, वन विभाग से रेंजर दीक्षा भट्ट,लखपत,आंगनबाड़ी केंद्र से दीपमाला भट्ट, शिल्पी, रेखा भट्ट, अ.ज.से.सं से इंद्र दत्त रतूड़ी,अरविंद सिंह,प्राजंलि, घृति जोशी,नमामि गंगे से अरुण उनियाल,पर्यावरण मित्र सौबिर, रमेश, राहुल, कुसुम,सविता, आदि मौजूद रहे।