मंगलवार को गांधीनगर वार्ड में बिजली के कनेक्शन काटने पहुंची प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध के बाद बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। लोगों ने बिजली के कनेक्शन कटवाने से साफ इनकार कर दिया।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ के जिन आपदा प्रभावित परिवारों के क्षतिग्रस्त हुए मकानो का भुगतान किया जा चुका है अब प्रशासन उन सभी मकानों में बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है।
प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों को नोटिस भी दे दिए गए थे मंगलवार को जब प्रशासन और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम आपदा प्रभावित परिवारों के भुगतान हो चुके मकानो में कनेक्शन काटने पहुंची तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया।
कनेक्शन काटने पहुंची टीम का प्रभावित परिवारों ने किया विरोध
जोशीमठ के गांधीनगर वार्ड में बिजली के कनेक्शन काटने पहुंची प्रशासन की टीम का प्रभावित परिवारों ने विरोध किया। लोगों का कहना है कि अब कुछ ही समय में उनके बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है ऐसे में यदि उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
प्रभावित परिवारों ने धरने पर बैठने की दी चेतावनी
कुछ लोगों ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से बहुत परेशान चल रहे हैं उनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है और अब प्रशासनिक अधिकारी जबरदस्ती उनके मकान में बिजली के कनेक्शन काट रहे हैं।प्रभावित परिवारों का कहना है कि यदि प्रशासन स्तर से इस तरह जबरदस्ती कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी तो लोग धरने पर बैठकर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू, सप्ताह में इतने दिन मिलेगी सुविधा
मंगलवार को गांधीनगर वार्ड में बिजली के कनेक्शन काटने पहुंची प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध के बाद बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। लोगों ने बिजली के कनेक्शन कटवाने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि प्रशासन की टीम जिन लोगों के क्षतिग्रस्त मकानों में यह कनेक्शन काटने पहुंची थी, उन सभी मकानों का भुगतान किया जा चुका है। और मकान स्वामियों ने लगभग 3 महीने पहले पूरा भुगतान भी प्राप्त कर लिया है बावजूद इसके जब प्रशासन की टीम कनेक्शन काटने पहुंची तो लोगों ने विरोध कर दिया।