जोशीमठ में लंबे समय बाद लौटी रौनक, लगा मेला, पुरानी यादें हो रही ताजा

लंबे समय बाद शहर में लौटी इस रौनक का आनंद हर तब का ले रहा है। महिलाएं घर का सामान खरीदने में जुटी है तो बच्चे झूलों में बैठकर आनंदित हो रहे हैं। बुजुर्ग मेला घूमते हुए अपने बचपन के किस्से एक दूसरे से बांट रहे हैं।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

 

जोशीमठ। दरारों के दर्द से धीरे-धीरे उभर रहे जोशीमठ में लंबे समय बाद दोबारा से रौनक लौटने लगी है। लोग दरारों के दर्द को भूलने का प्रयास कर रहे हैं । जोशीमठ के रवि ग्राम मैदान में मेले का आगाज हो गया है। मंगलवार को इस मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख हरिश परमार व्यापार संघ अध्यक्ष में सिंह भंडारी महामंत्री सौरभ राणा कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शाह नि वर्तमान सभासद समीर डिमरी महेंद्र नंबूरी आदि की उपस्थिति में हुआ।

जोशीमठ में लंबे समय बाद लौटी रौनक

मेले के उद्घाटन के इस अवसर पर लोगों ने जमकर झूले का आनंद लिया छोटे-छोटे बच्चों की खूब आवाज गूंजती दिखाई दी। जोशीमठ में मेला लंबे समय के बाद लगा है इसलिए पहले दिन से ही यहां लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है । मेले में स्थानीय उत्पादों को भी प्राथमिकता दी गई है। मेले में स्थानीय महिला समूह द्वारा निर्मित चटनी, जैम, अचार और उत्तराखंड का स्वादिष्ट व्यंजन आरसे को प्रमोट किया गया है।

मेले का हुआ आगाज

स्थानीय महिला समूह की महिलाओं का कहना है कि उनका प्रयास है कि स्थानीय उत्पाद अपनी पहचान बना सके, इसलिए उनके द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:यहां अचानक रोने लगे स्कूली बच्चे, मची अफरातफरी, जानें क्या है ये पूरा मामला

लंबे समय बाद जोशीमठ शहर में लौटी इस रौनक का आनंद हर तब का ले रहा है।  महिलाएं घर का सामान खरीदने में जुटी है तो बच्चे झूलों में बैठकर आनंदित हो रहे हैं। बुजुर्ग मेला घूमते हुए अपने बचपन के किस्से एक दूसरे से बांट रहे हैं। कुल मिलाकर हर किसी की पुरानी यादें ताजा हो गई है।