कर्णप्रयाग । गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर्णप्रयाग इकाई द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को उपजिला अधिकारी कर्णप्रयाग के मध्यम से महिला बेस अस्पताल सिमली को पूर्ण बेस अस्पताल बनाने की मांग और मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने में पूर्व जिला संयोजक आशीष रावत,कॉलेज इकाई अध्यक्ष अंशुल रावत,सौरभ रावत, भुवन श्रीश्वाल,सुभम श्रीश्वाल,अनुराग धस्माना,लक्ष्मण सिंह, गौरव पोश्ती,अमीषा गुसाईं, अमीषा थपलियाल, नितिशा बिष्ट, उपस्थित रहे।
PM मोदी से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई