
Karnaprayag: डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक अंशुल रावत की अध्यक्षता में नगर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की कार्यपद्धति, महत्व पर चर्चा हुई।
बैठक में नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए यश खंडूड़ी को नगर मंत्री, सौरभ रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया। आयुष कंडारी, बबली राणा, कपिल नेगी को सहमंत्री, कुलदीप नेगी एसएफएस प्रमुख, लक्ष्मण नेगी एसएफडी प्रमुख, आयशा चौहान छात्रा प्रमुख, अनुराधा रावत सह छात्रा प्रमुख, रोहित बिष्ट मीडिया प्रभारी, आदित्य चौहान सह-मीडिया प्रभारी, नितीशा बिष्ट राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, संध्या राष्ट्रीय कला मंच सहसंयोजक बनाया गया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष बुटोला, आशीष रावत और भुवन सिरस्वाल आदि मौजूद रहे।