खबर का असर: PWD ने लिया संज्ञान, कर्णप्रयाग महाविद्यालय के बाहर सड़कों में बने गड्ढों को भरने का काम शुरू

कर्णप्रयाग। डॉ शिवानन्द नौटियाल राजकीय महाविद्यालय गेट के बाहर पोखरी मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के संदर्भ में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दिया गया था। जिस खबर को Bi tv Uttarakhand द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बी आईं टीवी की खबर का असर हुआ है। जिसके बाद विभाग द्वारा सड़क का काम गड्ढे भरकर व पानी की निकासी का आदि समस्याओं का समाधान किया गया।

खबर का हुआ असर, एबीवीपी की मांग हुई पूरी

बता दें कि महाविद्यालय के बाहर कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर पडे गड्ढो में कीचड़ भरने और सड़क पर चलते वाहनों से पैदल चलने वाले छात्र-छात्राओं पर कीचड़ गिरने के कारण वाद विवाद जैसी समस्याएं छात्रों को हो रही थी। जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दिया था। शनिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें 👉:कर्णप्रयाग: महाविद्यालय के बाहर क्षतिग्रस्त सड़क, गड्ढों से छात्र परेशान, अभाविप ने PWD को सौंपा ज्ञापन

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लोक निर्माण विभाग का आभार प्रकट किया।