उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
यह सीट केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी। अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तिथि जारी कर दी है। कार्यक्रम के मुताबिक 29 अक्टूबर से नामांकन और चार नवम्बर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। वहीं चुनाव की तारीख के एलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है।
Schedule for Bye Elections to 48 ACs and 2 PCs across 15 States.
Details in images👇#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/UfStKpkuId
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 15, 2024
वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जानकारी देते हुए कहा कि केदारनाथ में कुल मतदाताओं की संख्या 90540 है। जिसमें 44765 पुरुष मतदाता, जबकि 45565 महिला मतदाता मतदान करेंगे। केदारनाथ में 173 पोलिंग स्टेशन बनाये गए हैं। 20 नवम्बर को केदारनाथ में मतदान और 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
राजनीति पार्टियों ने कसी कमर
बता दें कि केदारनाथ फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है।मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव हारने के बाद भाजपा यहां कोई कसर नही छोड़ना चाहती। यही वजह है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र के लिए ताबड़तोड़ घोषणाएं की हैं। केदारघाटी के बाजारों, कस्बों और गांवों में भाजपा का सक्रिय जनसंपर्क जारी है। वहीं, कांग्रेस उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटें जीतकर उत्साहित नजर आ रही है। हालांकि, अभी दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
चुनाव की तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया। इनमें से 47 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट (केरल की वायनाड सीट) पर 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।