RUDRAPUR: सीएम धामी का भव्य रोड शो में ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, गिनाईं तीन साल की उपलब्धियां, विकासकार्यों की भी दी सौगात 

उधम सिंह नगर। प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को रुद्रपुर (RUDRAPUR) जिला प्रशासन द्वारा सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की।

इससे पूर्व उन्होंने गल्ला मंडी से बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। जहां पर लोगों ने ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।

जनता के समक्ष रखा सरकार का रिपोर्ट कार्ड

इसके बाद सीएम धामी ने तीन साल में किए गए कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी। इस दौरान सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही नगर निगम द्वारा तैयार किए गए वेंडिंग जोन की दुकानों का शुभारम्भ करते हुए व्यापारियों को चाबी भी सौंपी। उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया ।

3 साल महिला सशक्तिकरण, रोज़गार और युवाकल्याण के..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जिस विश्वास से जिम्मेदारी सौंपी, जनता का उत्साह बता रहा कि सरकार खरा उतरी है। सीएम ने शहरी विकास से लेकर सुदूर क्षेत्रों की कनेक्टिविटी, रोजगार योजनाओं, किसान समर्थन और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें 👉:SDG Achievers Award: सीएम धामी ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित

उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने तीन सालों में बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें नकल विरोधी कानून, भू कानून, यूसीसी जैसे अहम कानून बनाए गए है। उन्होंने कहा प्रदेश के किसानों के लिए सरकार तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। अनुदान में कृषि यंत्र, बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं।

 

सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे 70 फीसदी से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं। 30 फीसदी रहे वादों में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक का है। इसके लिए सरकार और प्रत्येक उत्तराखंडी को काम करना है।