Khatima: मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

Khatima: खटीमा में आयोजित “मुख्यसेवक युवा संवाद” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से संवाद किया। इस अवसर पर युवाओं ने सरकार द्वारा 26500 से अधिक सरकारी पदों पर की गई भर्तियों के लिए आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान युवाओं को सकारात्मक सोच बनाए रखने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की विभिन्न नीतियों के माध्यम से युवा न केवल सरकारी नौकरियों में अवसर पा रहे हैं, बल्कि स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें 👉:Khatima में सीएम धामी ने मनाया भैया दूज, बहनों ने तिलक लगाकर दिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रमों और प्रशिक्षण योजनाओं से युवा दक्ष बनकर अपने क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता हासिल कर रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित हो रही है।