Khatima: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में सहभागिता कर प्रदेशवासियों को पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Khatima में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरायणी कौतिक मेले में किया प्रतिभाग
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहड़ी पर्व सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द और सामूहिक उल्लास का प्रतीक है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंहनगर विविध संस्कृतियों का संगम है और सही मायनों में “मिनी भारत” की पहचान को दर्शाता है, जहाँ एकता में विविधता की सुंदर झलक देखने को मिलती है।
कार्यक्रम में मेयर दीपक बाली, विकास शर्मा तथा नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी भी उपस्थित रहे।
