Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने फिर साबित कर दिया कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में 72 घंटे के भीतर बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने न सिर्फ मासूम को सकुशल बरामद किया, बल्कि अपराधियों के नेटवर्क का पर्दाफाश भी कर दिया।
सो रही मां के बगल से तीन माह के मासूम को चुरा ले जाना और फिर 4 लाख 90 हजार रुपये में उसका सौदा कर देना,इस घिनौनी वारदात ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया। थाना कलियर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को दबोच लिया, एक लाख रुपये नकद बरामद किए और ऑनलाइन भेजी गई रकम को खाते में फ्रीज करा दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि शादी के दस साल बाद भी संतान न होने पर विशाल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने पैसे देकर बच्चे की खरीद की थी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद की और जनता से अपील की कि ऐसे मामलों में किसी भी अंजान व्यक्ति पर भरोसा करना भारी पड़ सकता है। हरिद्वार पुलिस की ये कार्रवाई अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।