PM मोदी ने वाराणसी में रखी क्रिकेट स्टेडियम की नींव, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रख दी है। यह स्टेडियम 450 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मंच पर मौजूद रहे।

Varanasi Stadium Design and budget with trident floodlights Damru shaped Pavilion

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए 121 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Varanasi Stadium Design and budget with trident floodlights Damru shaped Pavilion

स्टेडियम महादेव को समर्पित

30 एकड़ की जमीन पर बन रहा क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास है। पीएम मोदी ने बताया कि यह स्टेडियम महादेव को समर्पित है। इसकी बनावट में छत से लेकर फ्लटलाइट्स और पवेलियन तक हर जगह काशी शहर और महादेव से जुड़ी चीजों की झलक दिखेगी।

Varanasi Stadium Design and budget with trident floodlights Damru shaped Pavilion

एक हिस्सा डमरू के आकार

इसके छत का आकार चांद के समान होगा। वहीं, स्टेडियम में लगने वाली लाइटों के खंभे त्रिशूल के आकार के होंगे। इसके अलावा भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र की आकृति भी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। स्टेडियम में पवेलियन के मीडिया सेंटर की बनावट डमरू के आकार की होगी।

Varanasi Stadium Design and budget with trident floodlights Damru shaped Pavilion

इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं।

Varanasi Stadium Design and budget with trident floodlights Damru shaped Pavilion

स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में से एक होगा।