Leopard Attack: शौच जा रहे जल संस्थान कर्मी को गुलदार ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में भारी आक्रोश, एक महीने में दूसरी घटना

Leopard Attack: उत्तराखंड के पहाड़ों में जंगली जानवरों के हमलों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब ताजा मामला चंपावत जिले के लोहाघाट विधानसभा का है, यहां बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में गुलदार ने मंगलवार सुबह शौच जा रहे जल संस्थान कर्मी देव सिंह अधिकारी पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी पर घर से कुछ दूरी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

 

गुलदार के हमले से देव सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सुबह-सुबह हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भारी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण घटनास्थल में पहुंचे। घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीण वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है पूरे बाराकोट क्षेत्र में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है।

वहीं सूचना पर जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार , डीएफओ चंपावत ,एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर, एसडीओ सुनील कुमार, रेंजर राजेश जोशी बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

जिले में गुलदार के हमले से एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है। गमगीन माहौल में देव सिंह का अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया गया। डीएम चंपावत ने बताया ने कि वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिजड़े लगाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने जनता से भी सावधानी बरतते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है।

एसडीओ बन विभाग सुनील कुमार व रेंजर राजेश जोशी ने कहा गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पूरे प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा वन विभाग की टीम क्षेत्र में गस्त करेगी इसके अलावा जगह-जगह पिंजरे ,ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे तथा ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगी तथा मानक अनुसार मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी।उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने तथा इधर-उधर अकेले घूमने न जाने की अपील की है।

 

वही सुबह-सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से जल्द से जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर पकड़ने या गोली मारने की मांग की है।

मृतक देव सिंह अधिकारी जल संस्थान में पीटीसी पद पर तैनात थे इसके अलावा मजदूरी कर व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। देव सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है उनकी पत्नी उषा देवी बेसुध पड़ी हुई है। बड़ी तादाद में ग्रामीण शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे । वही इस घटना पर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी आदि ने दुख व्यक्त कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।