लोकायुक्त चयन समिति की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में आयोजित की गई। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए जहां समिति में एक और विधि विशेषज्ञ को नियुक्त होने पर चर्चा की गई है। बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है की जल्द प्रदेश को नया लोकायुक्त मिल सकता है। लेकिन उससे पहले तमाम तरह की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। जिसमे विधि विशेषज्ञ की नियुक्ति होनी है। जिसको लेकर बैठक की गई और जल्द दोबारा इस विषय पर बैठक होगी।