यूपी के शख्स पर किस्मत मेहरबान, UAE में जीता मेगा ड्रॉ, 25 सालों तक हर महीने मिलेंगे 5.5 लाख रुपये

किसी पर जब किस्मत की मेहरबानी होती है तो उसकी जिंदगी बदलते देर नहीं लगती। या यूं कहिए की किस्मत पल में ऐसा करिश्मा कर दिखाती है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है दुबई में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आदिल खान के साथ। दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद आदिल खान ने UAE में एक मेगा लॉटरी जीती है। अब आदिल को अगले 25 सालों तक हर महीने 5.5 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे।

आदिल को मिलेंगे हर महीने 5.5 लाख रुपये

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार आदिल दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में बतौर इंटीरियर डिजाइन कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं। इस लॉटरी को जीतने के बाद अब उन्हें हर महीने 25000 दिरहम के रूप में मिलेंगे। अगर इसे हम भारतीय रुपये में बदलें तो यह करीब 5.50 लाख रुपये के करीब होता है।

पहले नहीं हो रहा था विश्वास

आदिल और उनका पूरा परिवार लॉटरी लगने के बाद काफी खुश है। आदिल का कहना है कि जब उन्हें इस बात की सूचना दी गई कि उन्होंने ये लॉटरी जीत ली है तो उन्हें पहले तो विश्वास ही नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं। मेरे भाई की महामारी के दौरान मृत्यु हो गई और मैं उसके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं। मेरे बूढ़े माता-पिता और पांच साल की बेटी है। उन्होंने आगे कहा जब ‘मैंने अपने परिवार को भी लॉटरी जीतने की बात बताई तो उन्होंने भी विश्वास नहीं किया था।

FAST 5 करोड़पति बनने का सबसे तेज़ तरीका

एमिरेट्स ड्रा का आयोजन करने वाले टाईचेरोस के विपणन प्रमुख पॉल चैडर ने कहा ‘हमें लॉन्च के आठ सप्ताह से भी कम समय में FAST 5 के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम इसे फास्ट 5 इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज़ तरीका है। उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध भुगतान के पीछे का विचार विजेता को सुरक्षित करना है।