उत्तराखंड में बड़ा हादसा, PMO उपसचिव के भाई समेत 4 की मौत

उत्तराखंड वन महकमे के लिए सोमवार शाम एक बुरी खबर लेकर आई। यहां विभाग की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार की मौत हो गई।


उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो रेंजर सहित 4 की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वाहन में सभी सवार थे, उस गाड़ी का आज पहला ट्रायल था।

जानकारी के अनुसार राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला रेंज में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के ट्रायल हो रहा था, तभी ये बड़ा हादसा हो गया।  इस हादसे में रेंजर और डिप्टी रेंजर समेत चार की मौत हो गई, जबकि 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें एम्स में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं एक लापता है। जीप में कुल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

मरने वालों में चीला रेंज के रेंज अधिकारी शैलेश घिल्ड़ियाल, ‌वन दरोगा‌ सैफ अली, प्रमोद ध्यानि,कुलराज सिंह शामिल हैं।

बता दें कि शैलेश घिल्डियाल, पीएमओ उप सचिव (प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल के भाई हैं।

दुर्घटना से वन महकमे में शोक की लहर ब्याप्त हैं, परिजनों में कोहराम मच गया है।