रिपोर्ट -सोनू उनियाल
पौड़ी। जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहलचौरी के पास एक भीषण हादसा हो गया। बस (GMO बस संख्या UK 12PB-0177) अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत और 15 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें 👉:“देहरादून में पहला अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों के प्रवासियों ने की विकास में भागीदारी की पहल”
यह बस पौड़ी शहर से देहलचौरी की ओर जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। मौके पर पहुंचे पौड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जबकि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
SDRF टीम ने घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के होने का कोई संकेत नहीं मिला। घायलों में से 8 को श्रीनगर के हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि 9 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सीएम धामी ने जताया शोक
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।