Uttarakhand: देहरादून में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से सहसपुर क्षेत्र बाबा के भेष में घूम रहा एक बाग्लादेशी नागरिक भी पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसके विरुद्ध थाना सहसपुर पर विदेशी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एलआईयू तथा आईबी० की टीमों द्वारा बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ये आरोपी महिलाओं और बच्चों को अपना मुख्य निशाना बनाते थे। ढोंगी बाबा के वेश में ये लोगों की आस्था और अंधविश्वास का फायदा उठाकर उन्हें आर्थिक रूप से ठगते थे। पुलिस का यह अभियान ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त संदेश है कि समाज में अंधविश्वास फैलाकर मासूमों को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी ने कहा, “ऑपरेशन कालनेमि ऐसे सभी ढोंगियों के विरुद्ध है जो धर्म की आड़ में ठगी करते हैं। हमारी टीम पूरी सजगता से काम कर रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।” पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में विश्वास बढ़ा है, और धार्मिक आस्था के नाम पर चल रहे पाखंड के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।