काशीपुर में ‘I Love Mohammad’ जुलूस से भड़की हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन,‍ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में 21 सितंबर की रात शहर में निकले I Love मोहम्मद’ जुलूस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया, सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, और माहौल बिगाड़ने की साज़िश का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।”

अलीखान चौक से निकला बिना अनुमति का जुलूस वाल्मीकि बस्ती होते हुए शहर की ओर बढ़ा। अचानक भीड़ बेकाबू हुई और पुलिस पर पथराव कर दिया गया। भीड़ में लाठी-डंडों से लैस लोग भी शामिल थे। मौके पर अफरातफरी मच गई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया।” पुलिस जांच में सामने आया कि इस जुलूस को समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर लीड कर रहे थे। प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति जुलूस निकालना पहले ही गैरकानूनी था और हिंसा फैलाने की कोशिश में कई स्थानीय लोग भी शामिल थे। पुलिस ने मौके से कई आरोपियों को पकड़ लिया।”“SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई तेज़ हुई। अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य की पहचान की जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर को भी जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने साफ कहा है कि काशीपुर में शांति भंग करने की किसी को इजाज़त नहीं दी जाएगी।”

काशीपुर में हुई इस हिंसा ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस का दावा है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”