Terrorist Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, यात्री वैन पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 50 की मौत

Pakistan Terror Attack : आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद आतंकी हमलों से जूझ रहा है। अब खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने एक यात्री वाहन पर अंधाधुंध फायर कर करीब 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।


Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में यात्री वाहनों पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा में ही हुए एक आतंकी हमले में 12 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 6 आतंकी भी मारे गए थे।

जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में बंदूकधारियों ने यात्री वाहनों पर गोलीबारी की। चौधरी ने बताया कि कुर्रम कबायली जिले में हुए इस हमले में मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।”

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

राष्ट्रपति जरदारी ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीपीपी ने एक्सृ पर एक पोस्ट में कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है। पार्टी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

नागरिकों को निशाना बनाना कायरतापूर्ण: PPP

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी यात्री वाहनों पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुर्रम जिले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद कायरतापूर्ण और क्रूर है। हमले को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे। कानून-व्यवस्था स्थापित करना सरकार की पहली जिम्मेदारी है।