Manglore: जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार……68 शिकायत पहुंची, 29 का मौक़े पर निस्तारण

Manglore: मंगलौर के नारसन कलां गांव में जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार कार्यक्रम क़े अंतर्गत बहउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया । जिसमें बारात घर, स्टेडियम , राशनकार्ड और पानी की टंकी की शिकायत समेत कुल 68 शिकायत अधिकारीयों क़े पास पहुंची जिनमें 29 शिकायतों का अधिकारीयों ने मौक़े पर निस्तारण किया गया।

Pauri: बीरोंखाल के नौगांव में बहुउद्देश्यीय शिविर, डीएम ने समस्याओं का किया मौके पर निस्तारण

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम पी. एल. शाह द्वारा की गई। दरअसल लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार द्वारा गांव गांव में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौके पर लोगों की समस्या का समाधान करते है, वहीं नारसन कलां गांव में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, वहीं इस आयोजन से लोगों में अपनी समस्याओं के समाधान होने पर खुश नजर आ रहे है ।