शहीद सम्मान यात्रा 2.0: थराली के ग्राम सुनला में शहीद के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ताम्र कलश में संग्रहित

जनपद चमोली के विकास खण्ड थराली के ग्राम सुनला में शनिवार को शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के क्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विग कमांडर चन्द्र शेखर आजाद गुप्ता द्वारा शहीद के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ताम्र कलश में संग्रहित की गई।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में शहीद हुए नायब सूबेदार उमेद सिंह (14 गढ़वाल राइफल) को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद के परिजनों तथा उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात वीर माता-पिता के करकमलों से शहीद के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ताम्र कलश में संग्रहित की गई।

उत्तराखंड में 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक शहीद सम्मान यात्रा-2.0 आयोजित की जा रही है। इसके बाद 05 अक्टूबर को जनपद पौड़ी के लैंसडाउन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में शहीद सम्मान समारोह होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन शहीदों के घरों से आँगन की मिट्टी एकत्र करना है, जिनकी मिट्टी 2021 की यात्रा में नहीं ली जा सकी थी, साथ ही 2021 के बाद शहीद हुए सैनिकों को भी सम्मानित करना है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने शहीद परिवारों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाएं एवं सहायता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया और सभी को शहीदों के योगदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर  सैनिक कल्याण कार्यकर्ता कुंवर सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि थराली राजेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि एवं तहसील प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।