सीमांत जिले उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। जिसमें लकड़ी के 15 आवासीय मकान जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुचीं। संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में 6 लोग के झुलस गए।
सालरा गांव में भीषण अग्निकांड
घटना सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है। प्रशासन ने बताया कि उन्हें दूरस्थ मोरी तहसील के अंतर्गत सालरा गांव में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर रवाना किया गया था। अग्निशमन के अलावा मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें 👉:देहरादून में अवैध बस्तियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने भी उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना की जानकारी ली थी। साथ ही राहत और बचाव कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए थे। वहीं हेलीकॉप्टर की मदद के लिए वायु सेना से अनुरोध किया गया था, लेकिन उससे पहले ही संयुक्त रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि तब तक 15 घर जलकर राख हो गए थे। इस हादसे में 6 लोगों के झुलसने के साथ ही 22 परिवार बेघर हो गए है, जिन्हें प्रशासन की तरफ से मदद मुहैया कराई गई है।
वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।